टीबी के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे रेडक्रॉस वालिंटियर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार टीबी उन्मूलन के अभियान में जिला में यूथ रेडक्रॉस युवाओं की सेवा भी ली जाएगी ताकि जिला में टीबी से पीडि़त मरीजों को दवा लेने के लिए जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस कार्य के लिए प्रथम चरण में विभिन्न कॉलेजों और विवि से चार युवाओं को चुना गया है, जिनमें तीन छात्राएं एवं एक छात्र शामिल है। चयनित युवा जिला के विभिन्न स्थानों जैसे स्लम एरिया, मोहल्ला व बस्ती इत्यादि में जाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्क्रीनिंग कैंप लगाएंगे तथा टीबी से प्रभावित व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके संपर्क में रहने के साथ-साथ जिला के दानवीर लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रोटीन किट उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे।
चयनित वॉलिंटियर्स को नियमित रूप से प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा ताकि वे टीबी उन्मूलन अभियान में शत-प्रतिशत योगदान दे सकें। जिला में टीबी उन्मूलन के लिए गठित एक नई टीम में एमडीयू से फ्रूटी, नेहरू कॉलेज झज्जर से सावन, आईसी कॉलेज से पिंकी और नेकीराम कॉलेज से राखी को शामिल किया गया है। इन युवाओं के साथ अन्य युवाओं को भी टीबी उन्मूलन अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि रेडक्रॉस वॉलिंटियर द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय भिवानी स्टैंड पर पॉलीथिन व कूड़ा करकट को हटाया गया। नागरिकों से अपील की गई कि वे कूड़ा-करकट निर्धारित स्थान पर कूड़ेदान में डाले तथा अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें।