प्रत्येक गांव में स्वयंसेवकों के सहयोग से खोले जाएंगे रेडक्रॉस सेवा केंद्रः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक बनेगा हरियाणा का ऐसी सुविधाओं वाला पहला जिला।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला के प्रत्येक गांव में स्वयं सेवकों के सहयोग से रेडक्रॉस सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक हरियाणा का पहला ऐसा जिला होगा, जहां पर गांव-गांव में रेडक्रॉस के सेवा केंद्र होंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि सेवा केंद्र स्थापित होने के उपरांत प्रत्येक गांव में दिव्यांग जांच शिविर, दिव्यांगजनों को सहायता तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए फर्स्ट एड होम ट्रेनिंग सहित सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। रेडक्रॉस समिति और जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी दिव्यांगजन को और वृद्ध जन को और युवाओं को रेडक्रॉस से संबंधित कार्य के लिए गांव से शहर ना आना पड़े।
उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजन जिन्हें उपकरण की आवश्यकता होती है, उनका पंजीकरण भी गांव स्तर पर ही हो पाएगा। प्रत्येक गांव में 11 युवा रेडक्रॉस सेवा केंद्र के सदस्य होंगे, जो समय-समय पर रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों को आम जनता पहुंचने का काम करेंगे और गांव में ही रहकर उनका पंजीकरण करेंगे। सूची रेडक्रॉस समिति को उपलब्ध करवाएंगे। सेवा केंद्र पर ब्लड डोनर का भी पंजीकरण किया जाएगा और गांव स्तर पर ही ब्लड कैम्प भी आयोजित होंगे । गांव में ही दिव्यांग जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आंखों की जांच और फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रम गांव में ही शुरू किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जो युवा अथवा पंचायत इस कार्य में सहयोग करना चाहते वे रेडक्रॉस सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं।
Girish Saini 


