आर सी एफ कपूरथला ने थ्री टीयर एसी इकोनामी के 15 डिब्बों का प्रथम रेक किया रवाना

सीमीत संसाधनों के बावजूद मई माह में किया 100 से अधिक यात्री डिब्बों का निर्माण

आर सी एफ कपूरथला ने थ्री टीयर एसी इकोनामी के 15 डिब्बों का प्रथम रेक किया रवाना

कपूरथला/जालंधर
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से आज थ्री टियर एसी इकोनामी क्लास के 15 डिब्बों को आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवींद्र गुप्ता की उपस्थिति में रवाना किया I इस अवसर पर आर सी एफ के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री आर के मंगला, अन्य अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित थे I इन डिब्बों को विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में  लगाया जाएगा I                 

आर सी एफ ने भारतीय रेल के प्रथम थ्री टियर एसी इकोनामी क्लास कोच का मात्र 3 महीने में निर्माण किया तथा 10 फरवरी को इस लक्जरी खूबियों वाले किफायती एसी 3-टियर कोच के नए प्रोटोटाइप  का अनावरण किया थाI मार्च महीने में इसके ट्रायल के सफल होने के बाद विधिवत निर्माण कार्य शुरू हुआ I

इन कोचों के डिज़ाइन में कई विशेषताएं दी गयी हैंI मौजूदा थर्ड एसी की 72 सीटों की तुलना में इन डिब्बों में 83 सीटें हैं I प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है I डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं जिनमें दोनों तरफ की सीटों पर फोल्डिंग टेबल और बॉटल होल्डर, मोबाइल फोन तथा मैग्जीन होल्डर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं । हर बर्थ के लिए पढ़ने के रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिग प्वाइंट भी लगाए गए हैं। मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का डिजायन बदला गया है ताकि यह देखने में भी सुंदर लगे और यात्रियों को असुविधा भी नहीं हो। 

इस अवसर पर श्री रवींद्र गुप्ता ने कहा की ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' प्रदान करने वाला ऐ सी इकॉनमी क्लास कोच आर सी एफ की गौरवमयी यात्रा में एक सुनहरा पड़ाव है I इस से रेल यातायात में कई परिवर्तन आयेंगे जिससे रेल यात्रा और भी सुगम और सुविधाजनक होगी I उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकार से  मिले दिशा- निर्देशों की पालना करते हुए, जहां पचास प्रतिशत  स्टाफ से प्रोडक्शन का काम चलाना पड़ा, वहीँ देश के अधिकतर हिस्सों में लॉक डाउन के कारण सामान  की आपूर्ति न होने से आर सी एफ का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ I इस के बावजूद भी आर  सी एफ प्रशासन और कर्मचारियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए मई महीने में 100 से अधिक डिब्बों का निर्माण किया I