भारतीयता के संदेश को मुखरित करता रंगोत्सव-2024 9 फरवरी से

भारतीयता के संदेश को मुखरित करता रंगोत्सव-2024 9 फरवरी से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 9 फरवरी से रंगोत्सव 2024 का आयोजन करेगा। इस वर्ष रंगोत्सव भारतीयता के संदेश को मुखरित करेगा।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि रंगोत्सव 2024 विकसित भारत @2047 के थीम को रेखांकित करते हुए साहित्य-संस्कृति-कला के विविध आयामों पर केन्द्रित रहेगा। कुलपति ने कहा कि रंगोत्सव के विविध रंगों के जरिए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि 9 से 13 फरवरी तक उत्तर पश्चिम अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव को रंग-तरंग के रूप में आयोजित किया जाएगा। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि 14 फरवरी से रंग-उत्सव के विभिन्न रंग इवेंट्स का आयोजन होगा। 14 फरवरी को रंग-बहार आयोजित करने की योजना डा. राठी ने साझा की। तदुपरांत रंग सुर (संगीत इवेंट्स), रंग कलम (साहित्यिक इवेंट्स), रंग सृजन (दृश्य कला इवेंट्स, रंग रास (थियेटर इवेंट्स) तथा रंग व्यंजन (व्यंजन संबंधित इवेंट्स) का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा। इवेंट्स के साथ-साथ कार्यशाला आयोजन भी रंगोत्सव का हिस्सा रहेगा।

बैठक में निर्धारित किया गया कि भारतीय ज्ञान प्रणाली, भारतीय सांस्कृतिक परंपरा, भारतीय खान-पान शैली, भारतीय गीत-संगीत, पारंपरिक भारतीय खेल आदि को इस रंगोत्सव 2024 के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीएसडब्लू प्रो. रणदीप राणा, संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो. विमल, खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास परिसर प्रो. सपना गर्ग, दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष संजय कुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, आईएचटीएम से डा. गोल्डी पुरी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन शामिल हुए।