एमडीयू में रंग व्यंजन इवेंट 20-21 मार्च को

एमडीयू में रंग व्यंजन इवेंट 20-21 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 20-21 मार्च को रंग महोत्सव के तहत रंग व्यंजन इवेंट का आयोजन करेगा।

निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि रंग व्यंजन इवेंट टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। रंग व्यंजन इवेंट के कन्वीनर प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोक पाक कला पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी तथा हरियाणा के पारंपरिक खानपान पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। हरियाणवी पारंपरिक खानपान प्रतियोगिता में प्रथम टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय टीम को 21 हजार रुपए, तृतीय टीम को 11 हजार रुपए तथा दो सांत्वना पुरस्कार 51 सौ रुपए प्रत्येक दिए जाएंगे। इसके अलावा हर प्रतिभागी टीम को 21 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी छात्र कल्याण विभाग से प्राप्त की जा सकती है।