दोआबा कॉलेजिएट में रैंडम सैम्पिलंग

दोआबा कॉलेजिएट में रैंडम सैम्पिलंग
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी जानकारी देते हुए।

जालन्धर. 25 अगस्त, 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से पंजाब सरकार के दिशा निद्र्रेश अनुसार कोविड-19 के रोकथाम हेतु 90 विद्यार्थियों की सिवल हॉसपिटल, जालन्धर से आई टीम द्वारा रैंडम सैम्पिलंग की गई। डा. भंडारी ने बताया कि यह बड़ी संतोष की बात है कि सभी विद्यार्थियों के टेस्ट की रिपोर्ट नेगटिव आई है। उन्होंने बताया कि बड़े हर्ष की बात है कि कॉलेज एवं कॉलेजिएट स्कूल के स्टॉफ के लिए दो वैकसीनेशन कैंम्प भी आयोजित किए जा चुके हैं जिससे 100 फीसदी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ को वैकसीनेट किया जा चुका है। कालज एवं कॉलेजिएट स्कूल में कोविड-19 की गाईडलाइनस का सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाता है ताकि कैंम्पस को कोरोना मुक्त रखा जा सके।