जीयू में लाइव दिखाया जाएगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

जीयू में लाइव दिखाया जाएगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

दीपों और रंगोली से सजेगा पूरा जीयू परिसर।

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश व विदेश में जबरदस्त खुशी का माहौल है। इस ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने बताया कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने महल में विराजमान होंगे। इस सुनहरे पल में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीयू परिसर में बड़ी स्क्रीन पर सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बालकृष्ण व कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह सहित जीयू के प्राध्यापक, अधिकारी, विद्यार्थी तथा कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा राम भजन गाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।