शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर बीएमयू में रैली आयोजित
भगत सिंह के आदर्शों का संकल्प लेकर देश सेवा के लिए काम करें युवाः कुलपति डॉ. एच.एल. वर्मा
रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के भारत स्काउट एंड गाइड के रेंजर्स और रोवर्स ग्रुप द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ कुलपति डॉ. एच.एल. वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मानविकी संकाय के डीन डॉ बी.एम. यादव तथा विज्ञान संकाय के डीन डॉ रवि कुमार राणा मौजूद रहे। रोवर्स एवं रेंजर्स समन्वयक डॉ बबलू शर्मा व डॉ ईशु के मार्गदर्शन में ये रैली गेट नंबर 5 से शुरू होकर विवि प्रांगण से होते हुए गेट नंबर 6 पर संपन्न हुई।
कुलपति डॉ. एच.एल. वर्मा ने कहा कि भगत सिंह की जयंती पर हमें उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होने शहीद भगत सिंह के बलिदान को देश की आजादी में अतुलनीय बताते हुए कहा कि मात्र 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह ने फांसी का फंदा चूमा और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इस दौरान डॉ. रुचि, डॉ. प्रीति लठवाल, उषा खत्री, भविष्य सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

