राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने देश व दुनिया से किया हरियाणा की संस्कृति को अपनाने का आह्वान

जिला स्तरीय कार्यक्रम में आकर्षक हरियाणवी कार्यक्रम प्रस्तुत। 

राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने देश व दुनिया से किया हरियाणा की संस्कृति को अपनाने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हरियाणा की पुरानी संस्कृति को दोबारा से विकसित करने का आह्वान किया है। वे हरियाणा स्थापना दिवस के अवसर पर एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा की प्राचीन संस्कृति को समृद्ध एवं गौरवशाली बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर पूरी दुनिया हरियाणा की इस संस्कृति को अपना ले तो सभी दुख दर्द समाप्त हो जाएंगे।

हरियाणा की प्राचीन संस्कृति का जिक्र करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि पुराने समय में एक ही परिवार में कई-कई बच्चे हुआ करते थे, लेकिन इसके बावजूद भी भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं रहती थी। इसके पीछे हरियाणा की मजबूत संस्कृति खड़ी थी, जहां पर लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहते थे और किसी भी परिवार को पीछे नहीं रहने दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्राचीन समय में जाति को लेकर कोई भेदभाव नहीं रहा। उन्होंने बताया कि विवाह के दौरान हरियाणा में बान-तेल की प्रथा थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाईचारा भी बेहद मजबूत रहा है। सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्राचीन सनातन संस्कृति की जड़ भी हरियाणा में रही है। उन्होंने इस बारे आठ हजार वर्ष पुरानी राखीगढ़ी की सभ्यता का जिक्र किया। उन्होंने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भी दिखाया गया। पंचकूला में हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाग लिया। दोनों ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव एवं प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया और विभिन्न स्टॉलों एवं प्रदर्शनों का अवलोकन किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज और विवि के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली सांस्कृतिक टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।