राज्यसभा सांसद जांगड़ा तथा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने किया महम उपमंडल के गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण

ड्रेनों की सफाई और अतिरिक्त पम्प सेट लगाने के निर्देश दिए।

राज्यसभा सांसद जांगड़ा तथा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने किया महम उपमंडल के गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा तथा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने महम उपमंडल के विभिन्न गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ड्रेन की सफाई करवाकर अतिरिक्त पम्प सेट लगाने तथा यूएचबीवीएन के अधिकारियों को सिंचाई विभाग की आवश्यकतानुसार आवेदन किए गए स्थलों पर तुरंत बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।

राज्यसभा सांसद तथा उपायुक्त ने महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महम उपमंडल के पांच गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने भैणी सुरजन में आबादी देह, गांव के तालाबों में भरे पानी के निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए इस समस्या के स्थाई समाधान के निर्देशों के साथ-साथ तुरंत जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवों में आबादी देह व तालाबों से जल निकासी का कार्य सुनिश्चित करवाया जाए। उन्होंने भैणी मातो सड़क के साथ जुई फीडर तक जाने वाली ड्रेन के निरीक्षण के दौरान ड्रेन की सफाई कर क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त पम्प लगाने के निर्देश दिए। गांव सैमाण में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे भविष्य में जल निकासी के लिए नाले के निर्माण में सहयोग करें ताकि जिला प्रशासन नाले का निर्माण कराकर जल निकासी का स्थाई समाधान कर सके। उन्होंने कहा कि भैणी सुरजन माइनर को भैणी चन्द्रपाल तक विस्तार किया जाए ताकि जलभराव की स्थिति होने पर इस पानी का आवश्यकता वाले क्षेत्र में सिंचाई के लिए सदुपयोग किया जा सके।

गांव भैणी महाराजपुर में जल निकासी के प्रबंधों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि खेतों में भरे पानी की ड्रेन के माध्यम से निकासी के लिए प्रबंध किए जाए। उन्होंने बहलबा गांव में ड्रेन व बाबा पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थलों पर भी जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने महम स्थित उपमंडलाधीश कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं यूएचबीवीएन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आपसी तालमेल से पम्प सैट व बिजली कनेक्शन जारी कर तुरंत जल निकासी करवाएं तथा संबंधित गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुकुल दहिया को निर्देश दिए कि वे सैमाण गांव में स्कूल के प्रांगण में भरे पानी की निकासी करवाएं तथा कमरों तक आने-जाने के लिए रास्ता तैयार करवाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज चौहान, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज एवं एसडीओ सुजीत के अलावा संबंधित गांवों के सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 18/07