एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की प्रधानी का ताज राजकुमार शर्मा के सिर सजा

एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की प्रधानी का ताज राजकुमार शर्मा के सिर सजा

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में मंगलवार को आयोजित गैर शिक्षक कर्मचारी संघ में प्रधान पद के लिए कर्मचारी स्वाभिमान मंच के उम्मीदवार राजकुमार शर्मा विजयी रहे। कर्मचारी स्वाभिमान मंच के ही उम्मीदवार उप प्रधान पद पर ज्ञान चंद तथा महासचिव पद पर अजमेर सिंह विजयी रहे। कर्मचारी विकास मंच के उम्मीदवार वरूण सैनी सह सचिव पद पर तथा हरदीप हुड्डा कोषाध्यक्ष पद पर विजयी रहे।

प्रधान पद के लिए राजकुमार शर्मा 334 वोट के साथ विजयी बने। दूसरे नबंर पर 264 वोट के साथ रणधीर कटारिया तथा तीसरे नंबर पर 122 वोट के साथ कुलदीप ग्रोवर रहे।  

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव के बाकी पदों में उप प्रधान के पद पर ज्ञान चंद  290 वोट लेकर विजयी रहे, जबकि संजीव कुमार 229 वोट के साथ दूसरे नंबर पर तथा नरेश सुहाग 148 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद पर अजमेर सिंह 297 वोट के साथ विजयी बने। रविन्द्र लोहिया 257 वोट के साथ दूसरे तथा सुरेन्द्र भारद्वाज 164 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सह सचिव पद पर वरूण सैनी 281 वोट के साथ विजयी हुए। विजय पाल धनखड़ 254 वोट के साथ दूसरे तथा राज कंवर 186 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कोषाध्यक्ष पद पर हरदीप हुड्डा 262 वोट के साथ विजयी बने। महिपाल फौगाट 250 वोट के साथ दूसरे तथा नरेश मक्कड़ 209 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। ईसी सदस्य के पद के लिए राजेन्द्र 16 वोट के साथ विजयी बने तथा राजेश वशिष्ठ 14 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

निर्वाचन अधिकारी प्रो. राहुल ऋषि ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी उप कुलसचिव सतीश जैन, पीठासीन अधिकारी अधीक्षक खैराती लाल, राकेश जैन, जयभगवान राणा, रमेश कुमार, त्रिवेंद्र, सुभाष देसवाल समेत सुनील दहिया, दीपक कुमार, आनंद कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।