जेआईटीओ के जिला मुख्य संरक्षक बने राजेश जैन
रोहतक, गिरीश सैनी। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेआईटीओ) की एक बैठक खरावड़ बाईपास स्थित एलपीएस बोसार्ड में आयोजित की गई। जिसमें जिला स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए समाजसेवी राजेश जैन, यूपीएस लक्ष्मी के निदेशक विजय जैन, प्रदीप जैन व मनीष जैन को जिला मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए राजीव जैन ने बताया कि इस ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य जैन सिद्धांतों के अनुरूप समाज व राष्ट्र की तरक्की में सहयोग करना है। समाजसेवी राजेश जैन ने जेआईटीओ द्वारा जिला मुख्य संरक्षक नियुक्त करने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वही समाज तरक्की कर सकता है जो पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत आज भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक है।
जेआईटीओ नॉर्थ जोन चेयरमैन रमन जैन ने बताया कि जेआईटीओ व्यापारियों, उद्योगपतियों, ज्ञान कर्मियों और पेशेवरों का एक वैश्विक संगठन है, जिसका गठन शिक्षा, सेवा एवं आर्थिक सशक्तिकरण व वैश्विक मित्रता के लिए किया गया है। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी विकान जैन, गुरुग्राम से चेयरमैन शैलेश जैन, चीफ सेक्रेटरी संजय जैन, वाइस चेयरमैन राजकुमार सलगिया, आदित्य दुगर, अर्पित जैन, सिद्धार्थ जैन, दीपक जैन, विनोद जैन, नीरज जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, चारूल जैन, ऋचा जैन, मधु जैन आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


