विश्व क्षयरोग दिवस पर क्विज आयोजित

विश्व क्षयरोग दिवस पर क्विज आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रों,  युवा डॉक्टरों और संकायों के ज्ञान वृद्धि  के लिए एक बहु विषयक पीजी क्विज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सामान्य सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, बालरोग, श्वसन चिकित्सा विभागों की टीम ने भाग लिया। श्वसन चिकित्सा विभाग की टीम प्रथम और बाल चिकित्सा विभाग की टीम दूसरे स्थान पर रही। संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश चन्द्र दुरेजा ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री के देश से तपेदिक को खत्म करने के लक्ष्य ‘‘2025 तक टीबी समाप्ति‘‘ को प्राप्त करने के लिए सभी डॉक्टरों को प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. आनंद अग्रवाल, डॉ. एपीएस बत्रा, डॉ. धीरज परिहार, डॉ. तरूण यादव, डॉ. उमा गर्ग, डॉ. मनोज रावल, डॉ. एसके झा, डॉ. सरिता, यादव, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. सुनैना खरब सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।