आईएचएम में हरियाणा में पर्यटन क्षेत्र विषय पर क्विज आयोजित

आईएचएम में हरियाणा में पर्यटन क्षेत्र विषय पर क्विज आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में सोमवार को राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय, बनियानी की 22 छात्राओं के दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया।

ये जानकारी देते हुए आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दौरान हरियाणा में पर्यटन क्षेत्र विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वरिष्ठ व्याख्याता डॉ पंकज सिंह ने छात्राओं को संस्थान की कार्य प्रणाली एवं उपलब्ध पाठ्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। 

अंत में सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। छात्राओं के दल का नेतृत्व कर रही शिक्षिकाओं सुमन भारद्वाज एवं सुमिता देवी ने इस आयोजन के लिए  आईएचएम के प्राचार्य शंभूनाथ गौतम व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।