पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया अन्न भंडारा

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया अन्न भंडारा

पंचकूला, 10 नवंबर 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह दिन भगवान शिव और चंद्र ग्रह को समर्पित होता है। मान्यता है कि सोमवार को किए गए शुभ कर्म, उपासना और सेवा कार्य विशेष फलदायी होते हैं। इसी आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में 189वां अन्न भंडारा आयोजित किया गया।

ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि सोमवार जैसा शुभ दिन जब भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है, तब इस दिन अन्नदान का आयोजन करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। अन्न भंडारे के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की सेवा होती है, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और एकता की भावना भी सशक्त होती है।

भंडारे के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों और स्थानीय निवासियों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।

इस अवसर पर अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, सुरेश जांगरा और निधि संधु विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया और श्रद्धा-भाव से भोजन वितरण किया।

अमिताभ रूंगटा ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में मानवीय मूल्यों, सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना है।