ट्राइडैंट पी.सी.ए. कप 2021 - त्रिकोणीय चैलेंजर श्रृंखला

पीसीए पंजाब इलेवन ने जीता ट्राइडैंट पी.सी.ए. कप 2021

ट्राइडैंट पी.सी.ए. कप 2021 - त्रिकोणीय चैलेंजर श्रृंखला

मोहाली: आज खेले गए ट्राइडेंट पीसीए क्रिकेट कप त्रिकोणीय चैलेंजर श्रृंखला के तीसरे निर्णायक फ़ाइनल मुकाबले में पीसीए पंजाब इलेवन और रेस्ट आफ पंजाब रेड के बीच मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में भिडंत हुई । पीसीए पंजाब इलेवन ने आज एक रोचक मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज कर इस श्रृंखला और ट्राइडेंट पीसीए क्रिकेट कप को अपने नाम किया।
रेस्ट आफ पंजाब रेड ने आज का टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पीसीए पंजाब इलेवन की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों प्रभजोत सिंह व अभिजीत ने अपने अपने शतक बनाकर टीम की मज़बूत नीव रखी । बल्लेबाज़ अभिजीत 118 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आये बल्लेबाज़ अभिनव शर्मा ने प्रभजोत सिंह का साथ देते हुए 13 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की तूफानी पारी खेली । दूसरी ओर प्रभजोत सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 147 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 158 रन बनाये और अपनी टीम को एक मज़बूत स्थिति तक पहुँचाया। निर्धारित 50 ओवर में पीसीए पंजाब इलेवन ने 4 विकेट के नुकसान पर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पीसीए पंजाब इलेवन के बल्लेबाजों को आज पंजाब रेड के गेंद्बाज प्रतिबंधित करने में असमर्थ रहे, केवल इकजोत सिंह ने अच्छी गेंदबाज़ी की और 3 विकेट झटके। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब रेड को पहला झटका छठे ओवर में लगा जब बल्लेबाज़ मंदीप बावा गुरनूर बराड की गेंद पर पार्थ अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए, टीम का कुल स्कोर तब 39 रन था।  कशिश पस्नेजा (76 गेंदों में 56 रन) और दुसरे सलामी बल्लेबाज़ विश्व प्रताप (80 गेंदों में 74 रन ) ने दूसरी विकेट के लिए 108 रनों की महत्वपूर्ण सांझेदारी बनायी लेकिन दोनों ही 28 वें ओवर में पेविलियन वापिस लौट गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 148/3 था । कप्तान गीतंश खेरा ने पारी को सँभालने की कोशिश की और 54 गेंदों में 82 रन (11 चौकों और 1 छक्के) की शानदार पारी खेली। सुमित शर्मा ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौकों और 1 छक्के) ने मैच बचाने की कोशिश की पर 49.4  ओवर में 323 रन के कुल स्कोर पर टीम आल आउट हो गयी और पीसीए पंजाब इलेवन ने आज का मैच 12 रनों से और इस श्रृंखला को 2-1 से जीता।
पीसीए पंजाब इलेवन के प्रभजोत सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के पुरस्कार वितरण समारोह में सुरजीत राय जोइंट सेक्रेटरी  पीसीए, आरपी सिंगला कोषाध्यक्ष पीसीए, गुरशरण सिंह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, दलजीत सिंह पूर्व प्रमुख क्यूरेटर पीसीए मुख्य अतिथि थे। ट्राइडैंट पीसीए कप जीतने वाली विजेता टीम पीसीए पंजाब इलेवन को 2 लाख रूपए का नकद पुरस्कार व रनर अप टीम रेस्ट आफ पंजाब रेड को 1 लाख रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसके अलावा पीसीए पंजाब इलेवन के अभिजीत गर्ग को श्रृंखला का मैन ऑफ द सीरिज़, पीसीए पंजाब इलेवन के अभिनव शर्मा को श्रृंखला के बैस्ट बॉलर, पीसीए पंजाब इलेवन के प्रभजोत सिंह को श्रृंखला का बैस्ट बेटस्मैन, पीसीए पंजाब इलेवन के गौरव चौधरी को बेस्ट आल राउंडर, पंजाब रेड के सलिल अरोड़ा  को श्रृंखला का बैस्ट विकेटकीपर और पीसीए पंजाब इलेवन के रमनदीप सिंह को श्रृंखला का बैस्ट फील्डर चुना गया, प्रत्येक को 11-11 हजार का नकद पुरुस्कार दिया गया । भूपिंदर सिंह सीनीयर, पुर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व सदस्य टूर्नामेंट प्रबंधक कमेटी ने सभी खिलाडियों को मुबारकबाद दी जिन्होंने इस श्रंखला में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ट्राइडेंट ग्रुप का भी धन्यवाद किया।
आज खेले जाने वाले मैच का स्कोर कार्ड
पीसीए पंजाब इलेवन : 335/4 ( 50 ओवर)
प्रभजोत सिंह 158, अभिजीत 100, अभिनव शर्मा 27
पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब रेड (गेंदबाजी)
इक्जोत सिंह  (10-1-55-3), प्रेरित (10-0-63-1), दीपिन चितकारा (7-0-59-0), सुमित शर्मा  (10-0-63-0), हर्तेजस्वी कपूर  (10-0-89-0), कशिश पस्नेजा  ((3-0-19-0)
पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब रेड  323 /10 (49.4 ओवर)
विश्व प्रताप  74, कशिश पस्नेजा  56, गीतंश खेरा 82, सुमित शर्मा  38, सलिल अरोड़ा  22 रन
पीसीए पंजाब इलेवन  (गेंदबाजी)
गुर्नूर बराड  (9.4-0-60-3), रमन मलिंगा (10-0-73-1), अभिनव शर्मा  (9-0-78-2) विनय चौधरी  ( 10-0-27-1), गौरव चौधरी (7-0-44-1) 

अभिजीत गर्ग मैन ऑफ़ द सीरीज।