सेल टैक्स विभाग  द्वारा अगर नाके छापे बंद न किए तो व्यापारी विभाग का घेराव करने को होंगे मजबूर: सुनील मेहरा

सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों को लेकर 10 दिन बाद होगी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की मीटिंग

सेल टैक्स विभाग  द्वारा अगर नाके छापे बंद न किए तो व्यापारी विभाग का घेराव करने को होंगे मजबूर: सुनील मेहरा

लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के  चौड़ा बाजार यूनिट के प्रधान राजीव अरोड़ा,दलीप ग्रोवर, इंद्र जीत सचदेवा की ओर से पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध  कालीचरण चौक चौड़ा बाजार में रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने करते हुए कहा कि विगत दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में अपनी सरकार की तरफ से 85% वादे पूरे करने का दावा किया था परंतु उनका यह दावा खोखला  साबित हुआ है। आज पंजाब में कोरोना महामारी  के दौरान व्यापारी  बहुत दुखी हैं। सरकार की ओर से व्यापारियों को राहत देने की बजाय उन पर  टैक्सों का बोझ डाला जा रहा है। प्रोफेशनल टैक्स जो कि पंजाब सरकार ने शहरी व्यापारियों  पर लगाया है वह व्यापारियों को मौत के मुंह में धकेलने का एक फरमान है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा वन टाइम पॉलिसी जो लागू की गई है उसका लाभ भी व्यापारियों  को पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा है क्योंकि ये सिर्फ एक साल की पॉलिसी है जबकि 2012 से 2017 तक के वैट नोटिसो पर ये पॉलिसी लागू होनी चाहिए। वहीं पंजाब सरकार ने व्यापारियों  से वादा किया था कि 5 रुपए  यूनिट बिजली दी जाएगी परंतु पंजाब सरकार आज 11 रुपए  यूनिट बिजली  व्यापारियों  को दे रही है। यह कैसे दावे हैं जो कैप्टन अमरिंदर सिंह व्यापारियों के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेल टैक्स विभाग में जीएसट का फर्जीवाड़ा प्रतिदिन देखने को मिल रहा है जिसमें  विभाग के कई अफसर शामिल हैं परंतु पंजाब सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं  की जा रही है। महामारी के दौरान पंजाब का डेढ़ लाख करोड़ के लगभग नुकसान हुआ है।वही उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से  जीएसटी के सरलीकरण की मांग करते हुए मेहरा ने कहा कि जीएसटी में भी काफी त्रुटियां हैं जिस कारण व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना रहा है।

जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ व राज्य सचिव महेंद्र अग्रवाल ने कहा सेल टैक्स विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर व्यापारियों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने  विभाग को  10 दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर विभाग ने व्यापारियों को तंग करना बंद न किया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर रोष  प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वही 10 दिन बाद पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक  मीटिंग लुधियाना में आयोजित होगी जिसमें पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के विरुद्ध, जीएसटी के विरुद्ध,आदि विषयों पर  विचार विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।