सरकार से वैट के 48000 केस वापिस  लेने व 5 रुपए यूनिट बिजली देने की मांग  

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट ने सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेट

सरकार से वैट के 48000 केस वापिस  लेने व 5 रुपए यूनिट बिजली देने की मांग  

मांगे न मानने पर  होगी महापंचायत
लुधियाना, 30 नवंबर, 2021: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की एक विशेष मीटिंग राज्य महासचिव सुनील मेहरा,राकेश वोहरा,पवन मल्होत्रा की अध्यक्षता में में बाजवा नगर में सोमवार को आयोजित की गई। जिसमे  पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर चर्चा की गई। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने व्यापारियों  को5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था परंतु 5 साल बीतने पर आज तक वह वादा पूरा नहीं किया गया कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद चन्नी सरकार ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है उन्होंने 2 किलो वाट से लेकर 7 किलो वाट तक के तो राहत दी है परंतु 7 किलोवाट से अधिक पावर कनेक्शन ऊपर कोई राहत सरकार से नहीं दी गई जबकि पंजाब में लगभग 4  लाख 38 हजार के करीब व्यापारियों के 7 किलो वाट से ऊपर  के कनेक्शन लगे हुए हैं। सरकार ने  इस पर कोई घोषणा नहीं की है ।उनको अब भी बिजली 11 रूपये प्रति यूनिट मिल रही है।उन्होंने पंजाब सरकार से व्यापारियों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने की मांग के साथ  करोना काल के दौरान व्यापारियों से  लिए हुए बिजली बिलों के पैसों को तुरंत वापिस करने की भी मांग की। मेहरा ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने 7 दिन के अंदर   उनकी मांगे नहीं मानी तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट  की ओर से एक महापंचायत बुला कर  पूरे पंजाब में संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।राकेश वोहरा ने कहा कि करोना काल के दौरान पंजाब सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी ।जबकि पंजाब में 55 प्रतिशत व्यापारियों के सहयोग से सरकार बनाई जा सकती है।पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण 55 प्रतिशत व्यापारियों में रोष की लहर है।पंजाब सरकार व्यापारियों को अनदेखा कर रही है।जिसका खामियाजा उसको आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।वही पंजाब में इस बार हरियाणा के मुकाबले जीएसटी में भी काफी गिरावट आई है।उन्होंने वेट के पुराने  48000 केसों को भी समाप्त करने की मांग की। सुंदर नगर होजरी मंडल यूनिट के महा सचिव पवन मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र में  मोदी सरकार ने जब जीएसटी लागू की थी।तब एक देश एक टैक्स का नारा दिया था।परंतु यहां तो एक देश अनेक टैक्स है।राज्य सरकार के भी अलग अलग टैक्स है।वही अब केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी से कपड़े,होजरी, व रेडीमेड  पर  जीएसटी 5 प्रतिशत से  बढ़ाकर12प्रतिशत की जा रही है।जिससे पंजाब के  होजरी उद्योग में हा-हाकार मची  हुई है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से पंजाब के होजरी उद्योग को बचाने के लिए जीएसटी को 5% ही रहने की मांग करते हुए कहा इससे पंजाब के छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी खत्म हो जाएगी और इससे महंगाई भी बढ़ेगी।इस मौके ,विजेय कपूर,कृष्णलाल,प्रदीप,चन्दर,रमेश,विनय जैन,राम कुमार,चेतन वोहरा आदि  उपस्थित रहे।