पीयू ने राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह प्रतिष्ठित छात्र के रूप में किया सम्मानित

पीयू ने राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह प्रतिष्ठित छात्र के रूप में किया सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब विवि, चंडीगढ़ की वाइस चांसलर प्रो. रेनू विज ने हरियाणा के सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह (सेवानिवृत एचसीएस) को  छठी ग्लोबल एलुमनी मीट में सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जस्टिस उच्चतम न्यायालय स्वतंत्र कुमार, चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा, भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ. नवनीत कौर उपस्थित रही।

राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह ने 27 वर्षों से अधिक समय की विशिष्ट सेवा के साथ चिकित्सा, शिक्षा विभाग के निदेशक, आरटीए सचिव और हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। उन्हें हरियाणा सरकार और रेडक्रॉस सोसाइटी से अनेक प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए हैं।