विद्यार्थियों को दी शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास से जुड़े विषयों पर जानकारी

विद्यार्थियों को दी शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास से जुड़े विषयों पर जानकारी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में जारी स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम में बीटेक के नवागंतुक विद्यार्थियों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास से जुड़े अहम विषयों पर जानकारी दी गई।

 

पहले सत्र में परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रणाली, परीक्षा नियमों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समय पर तैयारी करने और अनुशासन में रहने का संदेश दिया और परीक्षा में उत्तीर्ण होने के गुर साझा किए।

 

दूसरे सत्र में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन मित्तल ने 'मुस्कान - सफल व्यक्तित्व की कुंजी' विषय पर विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को ओरल हाइजीन की महत्ता बताते हुए दांतों से संबंधित रोगों और उनके सरल समाधान के बारे में जानकारी दी। तीसरे एवं अंतिम सत्र में प्रो. अंजन कुमार बराल ने 'टाइम मैनेजमेंट' विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि समय का सदुपयोग सफलता की कुंजी है।

 

वहीं, शिक्षा विभाग के सौजन्य से अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया के निर्देशन में जारी स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम में भूगोल विभाग के प्रो. राम सिंह बेनीवाल, एनसीसी के समन्वयक डा. राजीव कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. संजय परमार तथा उपनिदेशक जनसम्पर्क डा. बिजेन्द्र दहिया ने विद्यार्थियों को अपने विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।