जैव सूचना विज्ञान की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा "क्या जैव सूचना विज्ञान रोगजनकों से निपटने का एक संभावित समाधान है?" विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में दिल्ली विवि के गार्गी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. अपराजिता मोहंती ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
प्रो. मोहंती ने अपने व्याख्यान में जैव सूचना विज्ञान की उन उन्नत तकनीकों पर प्रकाश डाला, जो आज के समय में रोगजनकों की पहचान, उनके जीनोमिक विश्लेषण और उपचार के नए मार्ग खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक शोध में वैट लैब और ड्राई लैब के अनुसंधानकर्ताओं के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के विविध क्षेत्रों - जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और सांख्यिकी - के बीच अंतरविषयक सहयोग ही वर्तमान और भविष्य की वैज्ञानिक चुनौतियों का समाधान है।
विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सुनेजा ने आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल ज्ञान के आदान-प्रदान में सहायक हैं, बल्कि यह विवि में अनुसंधान संस्कृति को भी सशक्त करते हैं। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


