बच्चों के अधिकारों की रक्षा हर समाज की प्राथमिकता होः अजय बंसल

सीडब्ल्यूसी और जेजेबी के नए सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया।

बच्चों के अधिकारों की रक्षा हर समाज की प्राथमिकता होः अजय बंसल

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के नवनियुक्त सदस्यों ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल की मौजूदगी में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। एडवोकेट सतीश कौशिक ने सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन के रूप में तथा एडवोकेट आशा रानी चावला और एडवोकेट विकास अत्री ने सीडब्ल्यूसी सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वहीं, एडवोकेट आशा शर्मा और एडवोकेट सुमित हुड्डा ने जेजेबी सदस्य के रूप में पदभार संभाला।

 

भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल ने सभी नव नियुक्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा हर समाज की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। यदि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित, शिक्षित और समर्थ बनाना चाहते हैं, तो बाल कल्याण के प्रयासों में समाज, प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व को मिलकर काम करना होगा।

 

चेयरपर्सन एडवोकेट सतीश कौशिक ने बाल अधिकारों के लिए समर्पित भाव से काम करने की बात कही। सीडब्ल्यूसी सदस्य एडवोकेट आशा रानी चावला ने कहा कि समिति पूरी पारदर्शिता और निष्ठा से कार्य करेगी। सभी ने बाल अधिकारों के संरक्षण एवं कल्याण के लिए सामूहिक सहयोग और सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा नेता राज शर्मा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रतिभा सुमन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।