फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किए जा रहे खेतों से जल निकासी के समुचित प्रबंधः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि वे खेतों से शीघ्र जल निकासी के आवश्यक प्रबंध करें तथा ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार जल निकासी के उपकरण उपलब्ध करवाएं ताकि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार व, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि गत दिनों हुई बारिश के कारण जलभराव की समस्या से प्रभावित गांवों की कृषि भूमि से जल निकासी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आबादी के क्षेत्र तथा कृषि भूमि से जल निकासी के समुचित प्रबंध किए जा रहे है ताकि किसानों की फसल को नुकसान न हो।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा सांपला व महम उपमंडल स्तर पर भी सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि इन उप मंडलों में शामिल गांवों के नागरिक इन समाधान शिविरों में जाकर अपनी शिकायतों का निपटारा करवा सकें और उन्हें जिला मुख्यालय पर न आना पड़े।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवर की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा पेयजल पाइप लाइन लीकेज की शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को प्रॉपर्टी आईडी में शुद्धिकरण, पुलिया का निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय कम करवाने के लिए शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी, जिसके आधार पर वार्षिक आय में बदलाव किया जा सकता है।
इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।