जन समस्याओं का त्वरित समाधान कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश की नायब सैनी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटान करने के लिए सप्ताह में दो दिन जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सोमवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी जन शिकायतें सुनते समय सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए शिकायतों का निवारण करवाएं। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निपटान करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आईं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई कर लोगों को राहत पहुंचाए।
सोमवार को समाधान शिविर में बिजली, पानी, सड़क, फैमिली आईडी, पेंशन, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अनेक शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं लंबित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही कर संबधित विभाग के अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।