दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क आरम्भ

2000 रुपये का विशेष कोविड स्कॉलरशिप स्कीम लाँच 

दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क आरम्भ
दोआबा कॉलेज में आयोजित प्रोजेक्ट सम्पर्क के अन्तर्गत समाज सेवी टीम को फूड पैकेट्स प्रदान करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, स्टॉफ व विद्यार्थी।

जालन्धर:
दोआबा कॉलेज ने प्रोजेक्ट सम्पर्क अभियान शुरु किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की स्थापना 1941 में शिक्षाविदों एवं उत्कृष्ठ समाज सेवकों द्वारा दोआबा क्षेत्र के लोगों को उम्दा शिक्षा प्रदान करने एवं समाजिक कुरितियों को दूर करने के लिए की गई थी। इसीलिए अपने समाजिक सरोकारों को पूर्ण करने हेतु श्री चन्द्र मोहन- प्रधान, कॉलेज प्रबन्धकीय समिति, वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षाविद की प्रेरणा से दोआबा कॉलेज ने पहल करते हुए करते प्रोजेक्ट सम्पर्क का आरम्भ किया जिसके तहत कॉलेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा बनाए गए 200 पैकड फूड पैकेट्स कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिवारजनों के लिए प्रदान किए गए। इसके लिए कोविड रिस्पाँस टीम जालन्धर के कार्यक्रता- सुशील शर्मा, सुनील दत्ता, सुशील सैनी व ब्रिजेश विशेष तौर पर कॉलेज कैम्पस में उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल- सटॉफ सैक्रटरी, प्रो. कंवलजीत सिंह-संयोजक, डा. राकेश कुमार-सह-संयोजक, प्रोग्राम अफसरों- प्रो. रंजीत सिंह, प्रो. सतविंद्र, लेफ्टिनेंट प्रो. राहुल भारद्वाज- इंचार्ज एनसीसी, प्रो. राहुल हँस-टीएचएम विभागध्यक्ष ने किया। 

डा. भंडारी ने कहा कि आने वाले समय में प्रोजेक्ट सम्पर्क के अन्तर्गत कालेज के एनएसएस, एनसीसी व अन्य कल्बस एवं. सोसाईटिज़  को साथ लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि प्रोजेक्ट सम्पर्क के अन्तर्गत जो विद्यार्थी कालेज में 10+2  के नतीजे के आने से पहले दाखिला लेगा उसे 2 हज़ार रुपये का विशेष कोविड स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। 

प्रो. कंवलजीत सिंह ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के समाजिक भलाई के कार्य किए जाएंगे । डा. राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मैंटल व फिजिकल हेल्थ व मानसिक तनाव दूर करने के लिए भी कार्य किया जाएगा।