वर्तमान सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आज

जिला स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि।

वर्तमान सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आज

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य व जिला स्तर पर 17 अक्टूबर को जन विश्वास- जन विकास समारोह आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय समारोह का जिला स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री का संदेश सुनवाया जाएगा।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सहकारिता, निर्वाचन, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।