मास्टर घासीराम सैनी की 114वीं जयंती पर सैनी कॉलेज में कार्यक्रम 8 मई को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसायटी द्वारा सन् 1941 में स्थापित सैनी प्राइमरी स्कूल के प्रथम अध्यापक मास्टर घासीराम सैनी की 114वीं जयंती वीरवार 8 मई को मनाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सैनी एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान धर्म सिंह दहिया ने बताया कि वीरवार को प्रातः 10:00 बजे सैनी को-एजुकेशन कॉलेज के प्रांगण में स्थित मास्टर घासीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।