प्रशासन आपके गांव के तहत इस्माइला 11बी में कार्यक्रम बुधवार कोः एडीसी नरेंद्र कुमार
मौके पर होगा नागरिकों की शिकायतों का समाधान।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा की गई नई पहल के तहत गांव इस्माइला 11बी में 15 अक्टूबर को प्रशासन आपके गांव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा घर द्वार पर पात्र लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ दिया जाएगा तथा योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सांपला खंड के गांव इस्माइला 11बी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जनसंवाद सभा के माध्यम से लोगों की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई कर मौके पर संबंधित अधिकारियों को निपटारे के निर्देश दिए जाएंगे। यथासंभव मौके पर ही शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।