पत्रकारिता विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला प्रो. गुलाब सिंह ने

पत्रकारिता विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला प्रो. गुलाब सिंह ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के प्रोफेसर डॉ. गुलाब सिंह ने विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी और डॉ. नवीन कुमार ने प्रो. गुलाब सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें विभाग की उपलब्धियों, आवश्यकताओं और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. गुलाब सिंह ने विभाग के टीवी और रेडियो स्टूडियो का निरीक्षण किया और तकनीकी उपकरणों, कंट्रोल रूम, प्रॉडक्शन लैब और छात्रों से जुड़ी प्रायोगिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।  प्राध्यापक सुनित  मुखर्जी ने भी विभाग में हाल ही में आयोजित शैक्षणिक व मीडिया गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।

प्रो. गुलाब सिंह ने विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, मीडिया प्रशिक्षण की मजबूती और अनुसंधान उन्नयन पर संकाय सदस्यों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभाग को आधुनिक मीडिया मानकों के अनुरूप विकसित करने और विद्यार्थियों को अधिक सुदृढ़ व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।