अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजे गए प्रो. नसीब सिंह

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल को यूएसए में- इंफोर्मेशन सिस्टम एंड डाटा माइनिंग विषय पर आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजे गए प्रो. नसीब सिंह

रोहतक (गिरीश सैनी)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल को यूएसए में- इंफोर्मेशन सिस्टम एंड डाटा माइनिंग विषय पर आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया।

यूएसए के अटलांटा में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. नसीब सिंह गिल ने- प्रीजर्विंग यूजर्स सेंसिटिव डाटा इन फिजिकल एंड वर्चुअल वर्ल्ड यूजिंग मशीन लर्निंग- ए स्ट्रेटजी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रो. गिल के शोध पत्र को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के शिक्षाविदों ने जमकर सराहा और इस शोध पत्र को प्रस्तुत करने के लिए प्रो. गिल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रो. नसीब सिंह गिल ने यूएसए यात्रा के दौरान ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी, एनजेआईटी पब्लिक यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी, रूटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएमडी न्यू जर्सी, एसेक्स काउंटी नेवार्क टेक यूनिवर्सिटी, नेवार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो समेत दर्जन भर विश्वविद्यालयों की विजिट की। इस दौरान उन्होंने वहां की शिक्षा एवं शोध संस्कृति के बारे जानकारी प्राप्त करते हुए शैक्षणिक एवं आदान-प्रदान की संभावनाओं बारे विचार-विमर्श किया।