प्रो नसीब सिंह स्वय्म के सेंटर हैड/नोडल अधिकारी नियुक्त
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज के प्रोफेसर डा. नसीब सिंह गिल को स्वय्म एनटीए परीक्षा केन्द्र सृजन तथा ऑनलाइन परीक्षा संचालन कार्य के लिए सेंटर हैड/नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि प्रो. नसीब सिंह गिल इस कार्य के लिए यूजीसी से समन्वयन करेंगे।
Girish Saini 

