प्रो. दीप्ति हुड्डा बनी एसोसिएट डीन (आर एंड डी)

प्रो. दीप्ति हुड्डा बनी एसोसिएट डीन (आर एंड डी)

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. दीप्ति हुड्डा को एसोसिएट डीन (नॉन साइंस डिसिप्लीन), रिसर्च एंड डेवलपमेंट मनोनीत किया है।

कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रो. दीप्ति हुड्डा को एसोसिएट डीन (नॉन साइंस डिसिप्लीन), रिसर्च एंड डेवलपमेंट का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक सौंपा गया है। 

उल्लेखनीय है कि प्रो. दीप्ति हुड्डा एक अनुभवी और सम्मानित शिक्षाविद् हैं। शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है।