प्रो. आशीष दहिया निदेशक जनसंपर्क और डा. नवीन कुमार उप निदेशक जनसंपर्क बने
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आईएचटीएम के प्रोफेसर डा. आशीष दहिया को निदेशक जनसंपर्क का कार्यभार सौंपा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. नवीन कुमार को उप निदेशक जनसंपर्क का कार्यभार दिया गया है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रो. आशीष दहिया को निदेशक जनसंपर्क तथा डा. नवीन कुमार को उप निदेशक जनसंपर्क का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से दिया गया है। प्रो. आशीष दहिया ने मंगलवार को निदेशक जनसंपर्क का कार्यभार संभालते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। डा. नवीन कुमार ने भी उप निदेशक जनसंपर्क का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इस दौरान पूर्व निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने प्रो. आशीष दहिया और डा. नवीन कुमार को जनसंपर्क कार्यालय की प्रणाली से अवगत करवाया और शुभकामनाएं दी। निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक सेंटर फॉर इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन प्रो. राहुल ऋषि, निदेशक सीडीएस प्रो. प्रतिमा देवी, एडिशनल डीन, आर एंड डी प्रो. एस.के. तिवारी, आईएचटीएम के प्राध्यापक- डा. अनूप कुमार व डा. शिल्पी, यूआईईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अरुण हुड्डा तथा पीआरओ पंकज नैन तथा डा. योगेश कुमार ने निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया तथा उप निदेशक डा. नवीन कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 

