प्रो. अंजू धीमान को मिला हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का रिसर्च प्रोजेक्ट

प्रो. अंजू धीमान को मिला हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का रिसर्च प्रोजेक्ट
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। यूथ रेड क्रॉस समिति की कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान इस रिसर्च प्रोजेक्ट की प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर है।

प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पंचकूला द्वारा- असेसमेंट ऑफ अवेयरनेस रिगॉर्डिंग इंपॉर्टेंस ऑफ एचआईवी टेस्टिंग विद इन फर्स्ट ट्राइमेस्टर अमंग प्रेगनेंट फीमेल्स विषय पर रिसर्च करने के लिए प्रोजेक्ट एमडीयू को दिया गया है। यह रिसर्च प्रोजेक्ट बतौर प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रो. अंजू धीमान द्वारा सबमिट किया गया था। प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि इस रिसर्च प्रोजेक्ट का कार्य पीजीआईएमएस, रोहतक के माइक्रोबायोलॉजी की एचआईवी लैब के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस रिसर्च प्रोजेक्ट की प्राप्ति पर प्रो. अंजू धीमान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।