बेस्ट पीएचडी थीसिस का स्वर्ण पदक मिला प्रियंका को

बेस्ट पीएचडी थीसिस का स्वर्ण पदक मिला प्रियंका को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 18वें दीक्षांत समारोह में बेस्ट पीएचडी थीसिस का स्वर्ण पदक रसायन शास्त्र विभाग की प्रियंका सहरावत को, रजत पदक रसायन शास्त्र विभाग के अनुज को तथा कांस्य पदक रसायन शास्त्र विभाग की प्रिया फौगाट को प्राप्त हुआ।
इस समारोह में बेस्ट पीएचडी थीसिस के सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीशियशन विजया कुमारी (रसायन शास्त्र), विकास (रसायन शास्त्र), रविना (मेडिकल बायो टैक्नोलोजी), सविता (यू. आई. ई. टी.), सुरेश कुमार (रसायन शास्त्र), अनीश (बायो टैक्नोलोजी), श्वेता जयसवाल (माइक्रो बायोलोजी), सोनू (माइक्रो बायोलोजी) तथा मीनाक्षी (यू. आई. ई. टी.) को प्राप्त हुआ।
इन शोधार्थियों को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए।