बरवाला में महिला महाविद्यालय और बस स्टैंड बनवाना प्राथमिकता: जोगीराम सिहाग
कमलेश भारतीय
हिसार: बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने आज सेक्टर पंद्रह स्थित अपने आवास पर बातचीत करते हुए बताया कि बरवाला में अभी मेरी प्राथमिकता महिला महाविद्यालय और बस स्टैंड बनवाना है और इसके लिए मुख्य मंत्री व उप-मुख्यमंत्री से भी मिला हूं ।
किसान आंदोलन के बारे में क्या राय है?
-यह आंदोलन अब जनता या किसान का न रह कर नेताओं और राजनीति से जुड़ गया है ।
-इन दिनों चर्चा है कि हरियाणा मंत्रिम॔डल में विस्तार या फेरबदल सो सकता है तो आप को कोई आशा है?
-क्यों नहीं? मैं मंत्री बनना चाहता हूं । चेयरमैन नहीं बनना चाहता था, इसलिए वह पद लौटा दिया ।
सिहाग ने हरियाणा वासियों को ईद की मुबारक भी दी।
Kamlesh Bhartiya 

