प्रधानमंत्री मोदी ने 1500 काले कानूनों को किया निरस्तः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, भूगर्भ एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के अनुसार देश का शासन चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे 1500 काले कानूनों को निरस्त करने का कार्य किया है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल भी मौजूद रहे।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है तथा 40 करोड़ नागरिक गरीबी की रेखा से बाहर निकले है। उन्होंने कहा कि देश में काम-धंधे बढ़े हैं व भारत विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें से चौथे स्थान पर पहुंचा है। प्रदेश की सडक़ों के गड्ढे भरने के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार संबंधित विभागों को सडक़ों को गड्ढे भरने के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है तथा विभागों द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
खनन मंत्री पंवार ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में मजबूती से सरकार चल रही है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता है तथा उनकी सुपुत्री आरती सिंह राव प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री है। प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिजली की दरें निर्धारित करना सरकार का कार्य नहीं है, बल्कि यह कार्य हरियाणा विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया जाता है। एचएयू, हिसार से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण ढंग से अपना हक मांगने का अधिकार है तथा सरकार द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।