सेवा व समर्पण के युगावतार हैं प्रधानमंत्री मोदीः विक्रम कादियान

सेवा व समर्पण के युगावतार हैं प्रधानमंत्री मोदीः विक्रम कादियान

झज्जर, गिरीश सैनी। भारत की सनातन संस्कृति में सेवा व परोपकार को सबसे बड़ा पुरुषार्थ माना जाता है। राजनीति जन सेवा का माध्यम है। इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है युग अवतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। यह बात प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके चलते जन-जन स्वच्छता के प्रति पहले से अधिक जागरूक बना। प्रधान सेवक के रूप में उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मूल मंत्र को राष्ट्र शासकीय योजना में क्रियान्वित किया। पीएम किसान निधि सीधे किसानों के खातों में पहुंच रही है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब व असहाय लोगों इलाज मिल रहा है।

जिला अध्यक्ष कादयान ने बेरी के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आम जन की समस्याएं सुनी। साथ ही वह वजीरपुर की स्कूल के पास वाली चौपाल में भी आमजन से रूबरू हुए। इस मौके पर सरपंच बाकरा सुरेंद्र मास्टर, सरपंच वजीरपुर नरेन्द्र, सरपंच पलड़ा राम निवास, सरपंच लकड़िया डॉ आनंद, सरपंच चमनपुरा अजीत सिंह, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री अजय कुमार , एडवोकेट नवीन बंसल, सुनील सैनी, श्री भगवान, सुभाष, सूरजभान सहित अन्य मौजूद रहे।