लिंगानुपात में सुधार के लिए तैयार करें कार्य योजना: अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह

लिंगानुपात में सुधार के लिए तैयार करें कार्य योजना: अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिला के लिंगानुपात में सुधार करने के लिए वांछित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वैशाली सिंह जिला विकास भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग मिलकर लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए एक कार्य योजना बनाकर उस पर काम करें।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिला में चल रहे एक सौ प्ले स्कूलों में से शेष बचे स्कूलों में भी पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की वन स्टॉप सेंटर पर पुलिस की स्थाई ड्यूटी लगाई जाए। इस बैठक में सीएमजीजीए अमृता सेन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, सभी परियोजना अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।