जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारी

जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जारी है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल ने बताया कि इसके तहत 28 से 30 मई 2025 तक जिला के सभी स्कूलों में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, आयुष प्रशिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पी.टी.आई., खेल विभाग के योगा ट्रेनर व पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं ब्लाक स्तर के सभी स्कूलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन प्रात: 6 से 7:30 बजे तक किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग की ओर से सोमवार को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गए। राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक एवं सहायकों ने भाग लिया।

जिला योग संयोजक डॉ. सुमन ने बताया कि प्रबंधन कार्यों की जिम्मेवारी के तहत राजीव गांधी स्टेडियम के लिए डॉ. प्रदीप, कलानौर के लिए डॉ. रिशव, सांपला के लिए डॉ. जय भगवान, सीएचसी चिड़ी के लिए डॉ. कपिल गुप्ता व महम के लिए डॉ. नवीन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।