डिसेबिलिटी स्टडीज केंद्र में प्री-दिवाली समारोह आयोजित

डिसेबिलिटी स्टडीज केंद्र में प्री-दिवाली समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डिसेबिलिटी स्टडीज केंद्र में प्री-दिवाली समारोह बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान केंद्र के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राधेश्याम, निदेशक प्रो. प्रतिमा देवी, अतिरिक्त निदेशक प्रो. योगेन्द्र सिंह और होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

वक्ताओं ने दीपावली के सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. राधेश्याम ने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है। प्रो. प्रतिमा देवी ने छात्रों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने का आग्रह किया। प्रो. योगेन्द्र सिंह ने भाईचारे और समावेशिता पर जोर दिया, जबकि प्रो. आशीष दहिया ने आतिथ्य और सद्भाव के मूल्यों को रेखांकित किया। विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां बांटीं।