डिप्लोमा इन टीचिंग इंडियन लैंग्वेज तथा डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पोर्टल खुला

डिप्लोमा इन टीचिंग इंडियन लैंग्वेज तथा डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पोर्टल खुला

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज द्वारा संचालित दो वर्षीय डिप्लोमा इन टीचिंग इंडियन लैंग्वेज तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन जमा करवाने के लिए पोर्टल ओपन हो गया है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों- दो वर्षीय डिप्लोमा इन टीचिंग इंडियन लैंग्वेज तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 जून 2024 तक एडमिशन एप्लीकेशन जमा करवा सकते हैं। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता, सीटों की संख्या, फीस तथा अन्य जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।