राजनीतिक दल 30 सितंबर तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त करें बीएलएः डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन गुप्ता ने मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चारों विधानसभाओं के प्रत्येक मतदान केंद्र पर 30 सितंबर तक बीएलए -1 व 2 नियुक्त करके निर्धारित प्रोफार्मा में जिला निर्वाचन कार्यालय में सूचना उपलब्ध करवाएं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रधान/सचिव के साथ आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामत: 60-महम, 61-गढ़ी सांपला-किलोई, 62-रोहतक व 63-कलानौर(अ.जा.) में स्थापित मतदान केन्द्र पर बीएलए-1 व 2 की 30 सितंबर तक नियुक्ति करें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभाओं की एक-एक मतदाता सूची उपलब्ध करवाई गई तथा मतदान केंद्र अनुसार बीएलए-1 व बीएलए-2 नियुक्त कर इसकी सूचना संबंधित फार्म में भरवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाने बारे अवगत करवाया गया।