पुलिसकर्मियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पुलिसकर्मियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम के अंतर्गत रोहतक पुलिस द्वारा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिला रोहतक में स्थित प्रत्येक थाना/चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के आमजन व गणमान्य व्यक्तियों को थाना/चौकी में योगाभ्यास के लिये आमंत्रित किया गया।

योग के प्रति जागरूक करते हुए उपस्थित जन को बताया गया कि योग से शारीरिक एवं मानसिक लाभ प्राप्त होता है। योग शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक है। सभी को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया।