पुलिस टीम ने किया साइबर अपराध के प्रति जागरुक
                        रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध के तरीकों के प्रति जागरूक एवं इससे बचाव के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पीजीआईएमएस, थाना शिवाजी कॉलोनी, थाना अर्बन एस्टेट की टीम ने विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, नशे के खिलाफ व सरदार पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे साइबर अपराधी आमजन को भय और लालच दिखाकर ठगी करते हैं। इस दौरान साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया। किसी भी प्रकार की साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करें।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
