प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का कड़ा रूख
262 पैकेट व 96 डिब्बे विस्फोटक सामग्री सहित युवक काबू।

रोहतक, गिरीश सैनी। दिवाली के त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। थाना सांपला पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार युवक को पटाखों सहित गिरफ्तार किया है।
प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि सांपला निवासी युवक गाड़ी में भारी संख्या में पटाखे लिये है। तुरंत कार्यवाही करते हुये मेन चौक, सांपला पर नाकाबंदी कर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरु की। सांपला बस अड्डे की ओर से आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया गया, जिसकी पहचान मनमोहन निवासी सांपला के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 262 पैकेट व 96 डिब्बे विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। युवक के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया।