पटाखों की बिक्री पर पुलिस प्रशासन की सख्त नजर
प्रतिबंध के बावजूद बिक्री करने पर तीन युवक गिरफ्तार।

रोहतक, गिरीश सैनी। दिवाली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। पटाखों के भंडारण, बिक्री, आयात-निर्यात, परिवहन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा थाना स्तर पर गठित विशेष निगरानी टीमें लगातार पटाखों की बिक्री पर नजर रख रही है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सुलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कलानौर निवासी युवक ने अपने किराए के कमरे में काफी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री एकत्रित कर रखी है। नियमानुसार छापेमारी कर वार्ड नं. 4 स्थित मकान के कमरे से युवक को काबू किया गया, जिसकी पहचान विम्पी निवासी कलानौर के रूप में हुई। कमरे से 30 गत्ता बॉक्स बरामद हुए जिनमें अलग-अलग मात्रा में अनार, पटाखे, सुतली बम, फुलझड़ी आदि विस्फोटक सामग्री थी।
वहीं, प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सुभाष नगर स्थित मकान से एक युवक को काबू किया, जिसकी पहचान तुषार निवासी सेक्टर-14 के रूप में हुई। मकान के अंदर से भारी मात्रा में रॉकेट, पटाखे व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
इसके अलावा, प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि एमडीयू के नजदीक से विपिन निवासी जवाहर नगर को भी पटाखों (विस्फोटक सामग्री) सहित काबू किया गया है। युवकों के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।