प्रथम मुख्यमंत्री पं. भगवत दयाल शर्मा की जयंती पर काव्य पाठ आयोजित

प्रथम मुख्यमंत्री पं. भगवत दयाल शर्मा की जयंती पर काव्य पाठ आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पं. भगवत दयाल शर्मा की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद् जगद्गुरु शंकरा स्वामी तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट एवं नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पं. भगवत दयाल शर्मा स्मारक स्थल एवं पार्क, नजदीक पीजीआई निदेशक कार्यालय में पुष्पांजलि, दीपांजलि एवं काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि निदेशक, पीजीआईएमएस डॉ. शमशेर सिंह लोहचब ने शिरकत की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश व डॉ गोपाल ने बताया कि इस मौके पर 106 दीप जलाए गए। पं. भगवत दयाल शर्मा के परिजन ज्योति शर्मा, जनमेजय चन्द्र, रेणुका, रमेश कौशिक व प्रदीप शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित रहे। कवि वीरेन्द्र मधुर ने अपनी प्रस्तुति में कहा - मेरे हर कर्म के आगे, कोई परिणाम तो होगा, मैं दिल से प्रेम करता हूं, उन्हें संग्राम लगता है।

इस दौरान प्राचार्य जयपाल शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ दिनेश शर्मा, जे.पी.गौड़, नेहा शर्मा, एडवोकेट दीपक भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। पीजीआई सुरक्षा ब्रिगेड ने पं. भगवत दयाल स्मारक पर सलामी भी दी।