पीएनबी द्वारा रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत मनाए जा रहे सतर्कता सप्ताह के दौरान एक रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 29 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मंडल प्रमुख आरज़ू परवीन ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने रक्तदाताओं को जीवन रक्षक बताया। उन्होंने जीवन में स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए सभी से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की। इस दौरान उप मंडल प्रमुख अरविन्द कुमार, मुख्य प्रबंधक सोनिका आहूजा सहित बैंक के मंडल कार्यालय तथा विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

