"जन विकास - जन विश्वास रैली" से प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे प्रधानमंत्रीः प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक

रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में प्रस्तावित जन विकास-जन विश्वास रैली को लेकर प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं भारी उत्साह है और वे गांव-गांव जाकर लोगों को रैली का निमंत्रण दे रहे हैं। हरियाणा में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निमंत्रण पर हरियाणा की जनता को संबोधित करने आ रहे हैं। उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
खरक ने दावा किया कि 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री की "जन विकास - जन विश्वास रैली" अब तक की हरियाणा में हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास बनाएगी। उन्होंने प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि हरियाणा के विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में पहुंचे। खरक ने पिछले 11 सालों में हरियाणा की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से गरीबों को छत, शौचालय, स्वच्छ जल और राशन मिल रहा है। हर वर्ग के लोग सरकार की जनहित की योजनाओं से खुश है। नायब सरकार लगातार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।